हरदोई: कल से शुरू होगा शुभ मुहूर्त, बजेंगी शहनाइयां   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। बीते एक महीने के बाद अब कल से शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है। रविवार से फिर शादी की शहनाइयां बजेंगी। यानी समस्त शुभ कार्य 15 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। इसको लेकर खुशी का माहौल है। बीते आठ दिसंबर से शादी ब्याह के लिए शुभ मुहूर्त ना होने के कारण ना तो शहनाइयां बज सकी और ना ही शुभ कार्य को अंजाम दिया जा सका। इसके चलते होटल आदि के कारोबारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

आचार्य देवेंद्र अवस्थी पप्पू बताते हैं की 15 जनवरी को मकर सक्रांति के पावन पर्व से चूंकि सूर्य भगवान उत्तरायण में प्रवेश करेंगे इस कारण सभी शुभ कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा इसको लेकर पहले से ही तैयारी हो चुकी हैं। तमाम गेस्ट हाउस, होटल व लॉन आदि की बुकिंग हो चुकी है। इन सभी कारोबारियों से लेकर जनमानस के लिए इस बार का मकर सक्रांति  खुशियों की सौगात लेकर आएगा। क्योंकि पौष माह में कोई भी नया कार्य शुभ कार्य संभव नहीं हो पाता है ऐसी मान्यता है। यही कारण रहा कि एक महीने तक कोई भी शुभ कार्य नहीं हो सके।अब एक बार फिर  शुभ कार्यों का सिलसिला शुरू होगा। इनमे तिलक संस्कार से लेकर शादी संस्कार मुंडन संस्कार समेत अन्य शुभ कार्यों का दौर शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: मंदिर-मस्जिद मामले की निगरानी याचिका पर अदालत ने सुरक्षित किया फैसला   

संबंधित समाचार