लखनऊ : एक बार फिर फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग ने किया चिन्हित
लखनऊ। राजधानी में एक बार फिर से वैध डिग्री के इलाज करने वाले फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी शुरू हुई है। शहर में चौतरफा अपनी क्लीनिक चला रहे ऐसे लोगों की सूची भी स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर ली है। स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिलने के बाद सख्त एक्शन का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अप्रशिक्षित लोग मरीजों को इलाज मुहैया करा रहे हैं। कई बार इलाज से फायदा होने के बजाए मरीजों की जान का भी खतरा हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के सभी सामुदायिक केन्द्र प्रभारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी है।
इन ब्लाकों में फरवरी से चलेगा अभियान
फरवरी माह से बीकेटी, गोसाईंगंज, चिनहट, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, काकोरी व माल ब्लॉक में अप्रशिक्षित लोगों के खिलाफ अभियान चलेगा।
कोट
मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले फर्जी डाक्टरों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की गई है। अभी तक बिना पंजीकरण के चल रहे करीब चार दर्जन क्लीनिक और नर्सिंग होम को चिन्हित किया गया है।
डॉ. एपी सिंह, डिप्टी सीएमओ
