परमाणु पावर प्लांट के ठेकेदार के घर CBI व IT का छापा, संयुक्त टीम ने शनिवार देर शाम मारा छापा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के नौरोरा कस्बे में स्थित ऑटोमेटिक परमाणु पाव प्लांट में ठेकेदार हरिओम गिरी के घर केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) और आयकर विभाग (आईटी) की संयुक्त टीम ने शनिवार देर शाम छापा मारा और यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही।

बाद में टीम व्यापारी को हिरासत में लेकर चली गई। अपर पुलिस अधीक्षक बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि सीबीआई और आईटी की संयुक्त टीम के आठ अधिकारियों ने व्यापारी के घर में छापेमारी के दौरान परिजनों के बैंक एकाउंट पासबुक ,मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण कागजात कब्जे मे लेकर देर रात तक पूछताछ की है।

हरिओम गिरी नरौरा परमाणु पावर प्लांट का बड़ा ठेकेदार है तथा फर्नीचर बनाने के साथ इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण का भी बड़ा व्यवसायी है । जांच दल ने एसबीआई बैंक जाकर हरिओम व उससे जुड़े लोगों के खातों को भी चैक किया। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर दल बल के साथ मौजूद रही। 

ये भी पढ़ें : मराठवाड़ा में 2022 में 1,023 किसानों ने की आत्महत्या, आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान

संबंधित समाचार