शाहजहांपुर: बकाया नहीं मिलने पर किसानों का धरना जारी, गन्ना मिल का गेट किया बंद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर/ बंडा, अमृत विचार। गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं का धरना 14 वें दिन भी जारी रहा। वहीं किसान नेता वीएम सिंह का रविवार को धरना स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम था लेकिन वह नहीं पहुंचे। उधर, गन्ना लेकर आए किसानों ने गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर मिल गेट बंद कर दिया। करीब एक घंटे तक गेट बंद रहने के बाद मिल अधिकारियों के आश्वासन पर गेट खोला गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लिटिल फ्लावर के कुणाल का केदार मंदिर बना उत्कृष्ट पेंटिंग

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर लगातार 14वें दिन धरने पर मौजूद रहे लेकिन किसान नेता वीएम सिंह 15 जनवरी को धरने पर नहीं पहुंच सके। बजाज चीनी मिल मकसूदापुर पर किसानों का करीब 50 करोड़ रुपए पिछले वर्ष का गन्ने का बकाया भुगतान था, जिसे लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरने पर हैं।

बकाया भुगतान में से 10 करोड़ रुपये किसानों के खाते में शुक्रवार में डाले जा चुके हैं लेकिन अब भी 40 करोड़ रुपये किसानों को बकाया भुगतान मिल प्रशासन को करना है। जिसे लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक किसानों का पाई - पाई भुगतान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा।

इधर, गन्ना लेकर आए किसानों ने रविवार को चीनी मिल गेट बंद कर दिया और बकाया भुगतान की मांग करने लगे। करीब एक घंटे तक मिल गेट बंद रहा। इस पर मिल के जीएम प्रवीण सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि सोमवार तक किसानों के खाते में दो करोड़ रुपए पहुंच जाएगा और इस हफ्ते में छह करोड़ का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। इस पर किसानों ने मिल गेट खोल दिया ।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में चोरों ने बोला धावा, नगदी समेत हजारों का जेवर चोरी

संबंधित समाचार