शाहजहांपुर: लिटिल फ्लावर के कुणाल का केदार मंदिर बना उत्कृष्ट पेंटिंग

शाहजहांपुर: लिटिल फ्लावर के कुणाल का केदार मंदिर बना उत्कृष्ट पेंटिंग

शाहजहांपुर, अमृत विचार।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के तहत जिलास्तरीय आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जिले की 70 शिक्षण संस्थाओं के 750 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पुवायां के लिटिल फ्लावर कांवेंट स्कूल के कुणाल गुप्ता द्वारा केदारनाथ मंदिर की बनाई गई पेंटिंग को उत्कृष्ट पेंटिंग के रूप में पुरस्कृत किया गया। प्रथम तीन में केंद्रीय विद्यालय-2 से चित्रांश सक्सेना प्रथम, फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल पिपरोला से मरुशिखा सक्सेना द्वितीय और सेंट पॉल्स इंटर कॉलेज से मेहरोज तरन्नुम को तृतीय स्थान मिला।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में एक पक्षी प्रेमी ने बसा रखा है देशी-विदेशी चिड़ियों का संसार 

कैंब्रिज कांवेंट स्कूल पुवायां में आयोजित भव्य कार्यक्रम के संयोजक राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया रहे। उन्हीं के मार्गदर्शन में आयोजन स्थल पर जिलेभर के कलाप्रेमी छात्र-छात्राओं का मेला लगा। पीएम मोदी द्वारा वर्ष 2018 से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने और परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद मिथिलेश कुमार ने दीप जलाकर किया।

 पश्चात उन्होंने कहा कि परीक्षा की टेंशन बच्चों को नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चे परीक्षा को त्योहार बना दें तो उसमें रंग भर जाएंगे। परीक्षा जीवन का एक हिस्सा है। इससे डरना नहीं चाहिए। सांसद ने कहा कि आज हम डिजिटल गैजेट के माध्यम से बड़ी आसानी से चीजों को पा सकते हैं। सभी को परीक्षा एक अवसर के रूप में स्वीकार करनी चाहिए, न कि समस्या के रूप में। ऑनलाइन तैयारी से सभी बच्चे अपना आधार मजबूत करें और ऑफलाइन में जाकर उसे साकार करें। 

इस दौरान निर्णायक मंडल ने बच्चों द्वारा तैयार श्रेष्ठ पेंटिंग्स को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह सांसद मिथिलेश से किया। समापन पर सांसद ने विजेताओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर और अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के अति विशिष्टजनों में विपिन अग्रवाल, रचित अग्रवाल, जेपी मौर्या, नरेंद्र सक्सेना, वीरपाल सिंह यादव, अमित चौधरी, संतोष पांडेय, अभिषेक डेनियल, गुरसेवक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, पूर्व विधायक शकुंतला देवी, कार्यक्रम संयोजक अनिल गुप्ता, सह संयोजक प्रशांत पटेल, ब्लाक प्रमुख खुटार नमित दीक्षित, ब्लाक प्रमुख पुवायां नीलम देवी समेत पार्टी कार्यकर्ता, शिक्षक, अभिभावक आदि मौजूद रहे।

इन प्रतियोभागियों को किया पुरस्कृत
जिला स्तरीय आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा तीन श्रेणियों में प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया। प्रथम तीन में केंद्रीय विद्यालय-2 से चित्रांश सक्सेना प्रथम, फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल पिपरोला से मरुशिखा सक्सेना द्वितीय और सेंट पॉल्स इंटर कॉलेज से मेहरोज तरन्नुम तृतीय स्थान। टॉप-10 में जयपुरिया स्कूल से गुरमीत कौर प्रथम, गोल्डन फ्लावर स्कूल की प्रियांशी चौधरी द्वितीय, कर्नल अकेडमी के त्रिशल सिंह तृतीय, जीटीबी स्कूल बंडा से करुष प्रताप सिंह चतुर्थ, दिल्ली पब्लिक स्कूल से जाह्नवी गुप्ता पंचम, ग्रीन वैली स्कूल की आयुषी राठौर छठे, कैंब्रिज स्कूल की ओजसी गुप्ता सातवें, मारवाह मॉडर्न स्कूल की अंशिका शर्मा आठवें, सुदामा प्रसाद कॉलेज की उर्वशी गंगवार नौवें तथा रोजी पब्लिक स्कूल की प्रिया गुप्ता 10वें स्थान पर रहीं।

शेष 25 विजेताओं में दीपाली गुप्ता, अमीन खान, आशिका खान, देव यादव, रिषिका शर्मा, आकांक्षा शर्मा, हरप्रीत कौर, प्राची, वैशाली रस्तोगी, प्रियंका, जाह्नवी सक्सेना, शुभी मौर्या, नकुल गुप्ता, लोकेंद्र यादव, पवनी अग्रवाल, इरम फातिमा, आर्यन गुप्ता, शालीना देवी, समृद्धि सक्सेना, नवजोत कौर, लक्षिता शर्मा, श्रेया गुप्ता, शिव जीत कौर, रविता अग्निहोत्री और अक्षरा सिंह शामिल रहीं। 

निर्णायक मंडल में यह हुए शामिल
निर्णायक मंडल में अरुण खंडेलवाल, राजीव मोहन पांडेय, वर्षा अग्रवाल, आरडी अग्रवाल, हरदेव सिंह, जसवीर सिंह, कमलजीत सिंह और मनोज गुप्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाप-बेटे समेत चार की मौत