शाहजहांपुर: अंतरराज्यीय ठग गिरोह का खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

13 लग्जरी कारें और कूटरचित आधार कार्ड भी हुए बरामद, किराये पर चलाने का झांसा देकर लेते थे गाड़ी, रख देते थे गिरवीं

बंडा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना बंडा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 13 लग्जरी कारें और कूट रचित आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।

थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि बरेली के कुछ लोग मकसूदापुर नहर पुल व गहलुइया नहर पुल से किराये पर चलाने के बहाने मालिकों की गाडियों को गिरवी रखकर सीधे-साधे लोगों को अपनी गाडी बताकर बेचने का काम करते हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ठग गिरोह के सरगना बरेली के थाना सीबीगंज के गांव तिलियापुर निवासी मुशर्रफ और उसके साथियों थाना कैंट के गांव मोहनपुर ठिरिया निवासी आरिफ, थाना कैंट के मोहल्ला घास मंडी निवासी राज सिंह गौतम को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे व निशादेही पर 13 लग्जरी चौपहिया व कूटरचित आधार कार्ड आदि बरामद किए।

पकड़े गए लोगों ने बताया कि मेरे गैंग में राज सिंह गौतम निवासी मोहल्ला घास मंडी व अकीम शेख निवासी मोहल्ला तिलियापुर और ज्ञानदीप सिंह निवासी गांव नगरिया गोपालपुर थाना विथरी चैनपुर बरेली के हैं। हम सभी लोग गाड़ी मालिकों को अपने भरोसे में लेकर उनको प्रति माह ज्यादा किराये का लालच देकर झांसे में लेकर गाड़ी व उनके आधार कार्ड व एग्रींमेन्ट कराकर ले लेते हैं और उनके आधार कार्ड पर एडिट करके अपनी फोटो लगाकर गाड़ी मालिक बनकर गाड़ियों को गिरवीं रख देते हैं तथा जो रुपया मिलता हैं।

उसे बराबर हिस्से में बांटकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं। कुछ महीने पहले भी हम सभी लोगों ने बंडा क्षेत्र में  गाड़ियां दी थीं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह तथ्य भी प्रकाश में आए हैं कि यह गिरोह प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी सक्रिय है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बकाया नहीं मिलने पर किसानों का धरना जारी, गन्ना मिल का गेट किया बंद

संबंधित समाचार