लखनऊ : पेट्रोल पंप कर्मी ने चार लाख रुपये का किया गबन

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

पेट्रोल पंप की प्रबंधक ने नाका हिंडोला कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट

लखनऊ। नाका हिंडोला थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक पेट्रोल पंप की महिला प्रबंधक ने अपने कर्मचारी पर गबन का आरोप लगाते हुए नाका कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रबंधक का आरोप है कि कर्मचारी ने चार लाख रुपये का गबन किया है। रुपयों का गबन करने के बाद कर्मचारी फरार है।

नाका हिंडोला थानाक्षेत्र अन्तर्गत राजगंगा, ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप की महिला प्रबंधक स्वाति अग्रवाल ने बताया कि डीएवी कॉलेज के सामने उनका पेट्रोल पंप है। कई सालों से उन्नाव जनपद के मौरावां थानाक्षेत्र के मर्दनपुर गांव निवासी धर्मवीर यादव उर्फ मोनू यादव काम करता था। वह पेट्रोल पंप का वित्तीय लेखा भी संभालता था। बताया कि दिसंबर में धर्मवीर बगैर सूचना के हिसाब न देकर अपने घर चला गया था। जिसकी सूचना उन्होंने राजेंद्रनगर चौकी में पर दी थी। इसके कुछ दिन बाद धर्मवीर पेट्रोल पंप पर वापस लौटा और दोबारा काम करने की विनती करने लगा। इसके बाद पेट्रोप पंप प्रबंधक ने उससे वित्तीय लेने-देन का हिसाब पूछा तो आनकानी करने लगा।

उसके बाद प्रबंधक ने बहीखाते का मिलान किया तो उसने चार लाख रुपये की हेराफेरी सामने आई। दबाव देने पर धर्मवीर मुकर गया और 31 दिसम्बर की रात को वह बिन बताए वहीं चला गया। जब प्रबंधक ने धर्मवीर के मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उसका नंबर बंद जाने लगा। इसके बाद पीड़िता ने धर्मवीर यादव पर चार लाख रुपयों के गबन का आरोप लगाते हुए नाका कोतवाली में तहरीर दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है। नाका थाना प्रभारी बृजेश द्विवेदी के मुताबिक, पेट्रोल पंप कर्मी के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट चेक की जा रही है। उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया है। लोकेशन ट्रेस होते हुए पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी। फिलहाल, मामले की पड़ताल जारी है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ: 29 जनवरी को इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, 499 में भी मिलेगा टिकट

संबंधित समाचार