पीलीभीत: सांसद ने ग्रामीणों को नोट कराया नंबर, बोले- कोई दिक्कत तो बेझिझक बताएं
एक दिवसीय दौरे पर आए सांसद वरुण गांधी ने किया जनसंवाद
घुंघचिहाई, अमृत विचार। भाजपा सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे सोमवार को संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे। बरेली हाईवे पर खमरिया पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाला और जोरदार नारेबाजी करते हुए स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने मरौरी ब्लॉक के ग्राम पड़री में कौशल्या देवी विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। फिर पूरनपुर के ग्राम गुलड़िया भूपसिंह में जनसंवाद कार्यक्रम कर समस्याएं सुनी गईं।
दोपहर करीब दो बजे सांसद ग्राम गुलड़िया भूपसिंह पहुंचे। यहां भी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सच्चा और ईमानदार व्यक्ति भले ही सांसारिक लोगों के प्रति कोई महत्व न रखता हो लेकिन ईश्वर की नजरों में वह हमेशा उच्च कोटी का माना जाता है। करीब 40 मिनट तक उन्होंने जनसंवाद किया। क्षेत्र के लोगों संग महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
सांसद ने कहा कि गुलड़िया भूपसिंह उनकी मां पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी और उनके लिए सर्वप्रिय रहा है। 2010 में जब मां मेनका गांधी सांसद थी, तब उन्होंने ग्राम पंचायत गुलड़िया भूपसिंह को गोद लेकर आदर्श ग्राम का दर्जा दिलाया था। आवारा पशुओं, संविदा कर्मियों की दिक्कत, आवास योजना में भ्रष्टाचार पर भी सांसद खुलकर बोले। कई ग्रामीणों ने अपनी शिकायत लिखित में सांसद को दीं।
इस पर सांसद ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। कुछ ग्रामीणों ने आवास योजना को लेकर सचिव और प्रधान की भी शिकायत की। अंत में सांसद ने संबोधन करते हुए अपना नंबर ग्रामीणों को नोट कराया और कहा कि अपनी समस्या बेझिझक बताएं। उसका निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर पंकज सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील पासवान, अर्पित भारती, अनिल सिंह, खंड विकास अधिकारी सर्वेश सिंह, पंचायत सचिव रत्नेश सोनकर, राहुल कनौजिया आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नकल पकड़ी गई तो केंद्र व्यवस्थापक और सहायक केंद्र व्यवस्थापक की होगी जिम्मेदारी
