सर्दी से चार दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, कोहरे का दिखेगा प्रभाव

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

लखनऊ। सोमवार को राजधानी में मौसम साफ रहा और धूप भी निकली लेकिन तेज हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक मध्यम दर्जे के कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा।

इस दौरान दिन के अधिकांश समय बादल छाए रहेंगे और 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सर्द हवाएं बहेंगी। हालांकि तापमान में प्रतिदिन औसतन एक डिग्री सेल्सियस के हिसाब से बढ़त होगी। बादल और हवा के चलते गलन बरकरार रहेगी। आंचलिक विज्ञान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक मो. दानिश ने बताया कि 20 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण लखनऊ के आसपास के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके बाद 21 जनवरी से हल्की धूप देखने को मिलेगी और मौसम धीरे-धीरे साफ होना शुरू होगा।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : मैंगो पैक हाउस से सऊदी अरब जाएंगी सब्जियां

संबंधित समाचार