लखनऊ : मैंगो पैक हाउस से सऊदी अरब जाएंगी सब्जियां
20 जनवरी से शुरू होगा निर्यात, मिली अनुमति
लखनऊ। राजधानी के रहमान खेड़ा में बने मंडी परिषद के मैंगो पैक हाउस से सऊदी अरब सब्जियां भेजी जाएंगी। जिसकी शुरुआत 20 जनवरी से होगी। इसके लिए पैक हाउस में भिंडी, करेला, खीरा, मटर आदि सब्जियों की प्रोसेसिंग कर पैकिंग शुरू हो गई है। यहां से सऊदी अरब के लिए निर्यात पहली बार होगा। जिसकी अनुमति मिल गई है। क्योंकि सऊदी अरब के नियम और प्रक्रिया कठिन है। जिसके मानक पूरा करने के लिए पैक हाउस कई साल से प्रयासरत था। वहीं, लॉक डाउन बंद बहरीन, दुबई, लंदन और फ्रांस में सब्जियों का निर्यात भी शुरू होगा। इन देशों में पहले दो-दो टन सब्जी वाली मीठी मटर निर्यात की जाएगी। जो इन देशों में खूब पसंद है और मांग आई है।
हरदाेई, एटा व फतेहपुर से खरीदेंगे मटर
निर्यात के लिए मटर लखनऊ के बीकेटी, एटा, फतेहपुर व हरदोई से खरीदी जाएगी। जो आना शुरू हो गई है। इन जिलों में मीठी मटर बड़ी मात्रा में होती है। मटर व अन्य सब्जियों को पैक हाउस में स्टोर कर प्रोसेसिंग की जा रही है। जिसमें सब्जियों की सफाई के साथ गुणवत्ता जांचकर पैकिंग की जा रही है।
पैक हाउस से होता आम का निर्यात
वैसे मैंगों पैक हाउस से आम का निर्यात बड़ी मात्रा में होता है और सीजन के बाद पैक हाउस बंद हो जाता है। जिसे हर फसल के सीजन में संचालित करने के लिए सब्जियों का निर्यात शुरू किया गया था। इससे हजारों किसान जुड़कर अपनी फसल उचित दाम पर बिक्री कर सके। कोरोना काल के बाद यह प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है।
इन सब्जियों व फलों का होता निर्यात
मटर, करेला, परवल, भिंडी, अरबी, नींबू, सेम, मिर्च, पपीता व आम
----------------------------------------------------
मैंगो पैक हाउस में लॉक डाउन से बंद सब्जियों का निर्यात 20 जनवरी से शुरू होगा। सऊदी अरब में भी निर्यात की अनुमति मिल गई है। मटर समेत अन्य सब्जियों का निर्यात करेंगे। जिसकी प्रोसेसिंग व पैकिंग की जा रही है। निर्यात से किसानों को फायदा होगा।
- कैप्टन अकरम बेग, जनरल मैनेजर, मैंगो पैक हाउस
ये भी पढ़ें : अखिलेश ने शिवपाल से उनके घर जाकर की मुलाकात, अटकलें तेज
