अखिलेश ने शिवपाल से उनके घर जाकर की मुलाकात, अटकलें तेज
जल्द दी जा सकती है शिवपाल को बड़ी जिम्मेदारी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता चाचा शिवपाल सिंह यादव से उनके आवास जाकर मुलाकात की। इससे राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म हो गया। शिवपाल को जल्द ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने की बात कही जा रही है। उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है।
सपा प्रमुख ने इटावा में दोपहर बाद शिवपाल के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मुलाकात के दौरान सपा प्रमुख व शिवपाल के बीच हुई बातचीत के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह परिवार का मामला है। परिवार में कोई भी एक-दूसरे से मिल सकता है, पर उन्होंने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर संगठन का विस्तार होने वाला है। ऐसे में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार का काम इसी महीने पूरा होने की संभावना है।
मालूम हो कि सपा प्रमुख ने पार्टी संगठन को नये सिरे से बनाने के लिए पिछले साल जुलाई में पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया था। इसमें पार्टी के युवा संगठन, महिला सभा व अन्य प्रकोष्ठ भी शामिल थे। अब नये सिरे से इन संगठनों में पदाधिकारी नियुक्त करने की तैयारी चल रही है।
मैनपुरी चुनाव के दौरान खत्म हुई थी दूरियां
कभी एक-दूसरे के विरोधी रहे अखिलेश और शिवपाल की दूरियां पिछले साल दिसंबर में पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के दौरान खत्म हो गई थी। शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय कर दिया था और सपा में साथ रहकर पार्टी के लिए काम करने पर भरोसा जताया था।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की 80 सीटें जीतने का रोडमैप तैयार
