UP MLC Election: शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर हुई बैठक, जानिए क्या बोले मंत्री रामकेश निषाद?

 UP MLC Election: शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर हुई बैठक, जानिए क्या बोले मंत्री रामकेश निषाद?

बांदा, अमृत विचार। शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर हुई बैठक में आगामी रूपरेखा तय की गई। साथ ही संपर्क अभियान को और तेज करने को कहा गया। मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि हमें शिक्षक मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में मतदान का आग्रह करना है। हम लगातार ऐतिहासिक विजय की ओर आगे बढ़ रहे हैं और इस चुनाव में भी जीत दर्ज करायेंगे।

शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर तिंदवारी मतदान केंद्र स्तरीय संचालन समिति की आवश्यक बैठक रामप्रसाद दीक्षित डिग्री कॉलेज सोनरही में आयोजित हुई, जहां आगामी रूपरेखा तय करते हुए मतदाता संपर्क अभियान को व्यापक रूप से चलाने का आह्वान किया गया। 

सोमवार को महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप पूजन के साथ मतदान केंद्र स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है, कि शिक्षक मतदाताओं से संपर्क करते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करना है। लगातार हम लोग विभिन्न चुनावों में भाग लेते हुए ऐतिहासिक विजय की ओर आगे बढ़ रहे हैं। निश्चित ही भाजपा इस चुनाव को भी जीत कर दिखायेगी। 

बैठक में मतदाता संपर्क की सतत योजना के साथ उसका प्रमुख तय करते हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी विभिन्न दायित्व सौंपे गये। बैठक में उपस्थित जिला महामंत्री भाजपा अखिलेश नाथ दीक्षित ने विषयवस्तु रखते हुए आगामी कार्य योजना बताई। बैठक का संचालन समिति चुनाव के विधानसभा से संयोजक आनंद स्वरूप द्विवेदी ने किया।

 इस अवसर पर एमएलसी चुनाव के मतदान केंद्र संयोजक अतुल दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख अजय प्रताप सिंह, बबेरू चेयरमैन विजयपाल सिंह, चंद्रभूषण सिंह पटेल, प्रीतम गुप्ता राजा, आलोक मिश्रा, रजनीश द्विवेदी, सुंदर सिंह परिहार, अतुल सिंह, अरुण सिंह पटेल, अलख नारायण मिश्रा, राममिलन सिंह पटेल, मयंक शर्मा, अखिल पटेल आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-Republic day: गणतंत्र दिवस को लेकर UP में अलर्ट, अयोध्या, मथुरा-काशी में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश

ताजा समाचार

संभल में बोले सीएम योगी- जातिगत जनगणना के नाम पर पिछड़ों व दलितों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस-सपा 
बागेश्वर धाम का जयपुर में आगामी 30 मई से लगेगा तीन दिवसीय दरबार
सुलतानपुर: पैसा निकालकर जा रहे फौजी से छिनैती का प्रयास, स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
गोंडा: फास्ट फूड बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 
Kanpur: अप्रैल के न्यूनतम तापमान ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड; सब्जियों पर दिख रहा भीषण गर्मी का असर
अयोध्या पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, बोले- आशीर्वाद लेने आया हूं