India vs New Zealand : टीम इंडिया को बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भारत और न्यूजीलैंड पहले वनडे के लिए हैदराबाद में आमने-सामने होंगे। 

मुंबई। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से होने वाली एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अय्यर अब "आगे के आंकलन और प्रबंधन" के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का रुख करेंगे। चयनकर्ता समिति ने अय्यर के स्थान पर रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। भारत और न्यूजीलैंड पहले वनडे के लिए हैदराबाद में आमने-सामने होंगे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक। 

ये भी पढ़ें :  भारत के गोलकीपिंग कोच Dennis Van de Pol ने कहा- समय आने पर PR Sreejesh की जगह लेगा कृष्ण पाठक

 

संबंधित समाचार