काशीपुर: बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, बर्खास्त करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। श्री राम चरित्र मानस की पंक्तियों पर विवादित बयान से आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति से बिहार के शिक्षा मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।
मंगलवार को उत्तराखंड के काशीपुर के एमपी चौक पर धर्म यात्रा महासंघ समेत अन्य हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला फूंका। उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है।

गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस हिन्दू धर्मावलंबियों का जीवन मंत्र है। श्रीरामचरित्र मानस की प्रत्येक पंक्ति मानव कल्याण करती हैं और बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा सनातन धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया। इससे हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। वहां पर केके अग्रवाल एड., राजीव परनामी, गुरविंदर सिंह चंडोक, गौरव गोयल, अभिषेक पाठक, अश्विनी शर्मा, विजय चन्द्रा, प्रशांत पंडित, सनत पैगिया, पंकज अग्रवाल आदि शामिल रहे।


 यह भी पढ़ें- Joshimath Crisis: जोशीमठ संकट पर सियासत जारी, ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना  - Amrit Vichar