संभल: वेल्डिंग करते समय गैस सिलेंडर लीक होने से ईको में लगी आग, अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पथरा तिराहे पर कार मिस्त्री की दुकान की घटना, अग्निशमन दल आग पर पाया काबू , वेल्डर व ईओ मालिक ने भागकर बचाई जान, कई कारों भी आग की चपेट में आईं

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। पथरा तिराहे पर पेट्रोल पंप के सामने कार मिस्त्री की दुकान पर मंगलवार शाम वेल्डिंग करते समय सिलेंडर से गैस लीक होने से ईको में आग लग गई। आसपास खड़ी कारों ने भी आग पकड़ ली। इससे  लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों से बचकर लोग भागने लगे। बाद में अग्निशमन दल ने सिलेंडर की आग बुझाई और उसे एक खाली प्लाट में फेंक दिया।
 
बदायूं रोड स्थित पथरा तिराहे पर मिंटू चौहान की कार सर्विस सेंटर के नाम से कार रिपेयरिंग की दुकान है। दुकान पर युनूस अपनी ईको सही करा रहा था। ईको में सीएनजी का गैस सिलेंडर का लगा हुआ था, जो लीक कर रहा था। इको में मिस्त्री विष्णु वेल्डिंग कर रहा था। जिससे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। थोड़ी ही देर में ईको धू-धू कर जल उठी। मिस्त्री ने भाग कर अपनी जान बचाई, जबकि ईको मालिक युनूस ने सिलेंडर को बाहर फेंका। इससे उसका हाथ झुलस गया। इस दौरान आसपास कारों को आग ने चपेट में ले लिया। एक कार के टायर जल गए, जबकि दूसरी कार को लोगों ने वहां से दूर कर दिया। 

इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के प्रभारी सचिन कुमार ने सिलेंडर की आग बुझाई। यहां खाली प्लाट के दलदल में सिलेंडर फेंक दिया। इसके बाद भी उससे गैस लीक होती रही। बाद में अग्निशमन दल की टीम ने कार में लगी आग बुझाई। अग्निशमन दल प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई है। जिस सिलेंडर में आग लगी थी, उसको सुरक्षित तरीके से फेंक कर आग बुझा दी गई। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

समय रहते आग पर काबू पाया, नहीं तो हो सकता बड़ा हादसा
चन्दौसी। जिस जगह मिस्त्री की दुकान है उसी के सामने सड़क पार पेट्रोल पंप है। जिस कार में आग लगी, उसकी दूरी पेट्रोल पंप से कुछ ही मीटर दूर थी। ईको का आग लगा सिलेंडर फेंकने पर भी उसमें काफी देर तक लपटें उठती रहीं। गनीमत रही कि सिलेंडर आग लगने के बाद फटा नहीं, अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पास खड़ी कारों की पेट्रोल व डीजल टंकी तक आग नहीं पहुंची। ईको में करीब एक घंटे तक आग जलती रही। हर कोई आग को देखकर डरा सहमा नजर आया। करीब घंटाभर तक पथरा तिराहे पर हड़कंप मचा रहा। पथरा तिराहे से बदायूं जाने वाला रोड निकलता है। मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। आग बुझने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सकी।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : किशोरी का अपहरण कर उसको घर में छुपाकर रखने में दंपति को चार साल की सजा

संबंधित समाचार