Weather Update: 19 जनवरी से मिलेगी ठंड से राहत, 23 से बारिश की उम्मीद

Weather Update: 19 जनवरी से मिलेगी ठंड से राहत, 23 से बारिश की उम्मीद

बरेली, अमृत विचार। बीते दिनों की अपेक्षा मंगलवार को ठंड से लोगों ने काफी राहत महसूस की । सुबह कड़ाके की ठंड रही, लेकिन करीब 11 बजे से गुनगुनी धूप का लोग आनंद लेते दिखे। हालांकि मौसम के जानकारों के मुताबिक 23 जनवरी से बारिश हो सकती है। जिससे करीब एक हफ्ते तक मौसम करवट ले सकता है और कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है। दिनभर अधिकतम 19 और न्यूनतम 4.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। दिनभर बाजार में लोगों की अच्छी चहल पहल रही।

पंत नगर स्थित जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी आरके सिंह के मुताबिक अगले दिन यानी बुधवार को भी हल्की धूप के साथ मौसम सामान्य रहेगा। लेकिन रात में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बताया कि 19 जनवरी से मौसम कुछ दिन के लिए कॉफी अच्छा मौसम रहेगा, ठंड बहुत कम रह सकती है। लेकिन इसके बाद 23 से 25 जनवरी के बीच बारिश के आसार बन रहे हैं। इन दिनों में धूप भी नही निकलेगी। जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में यात्री की मौत, जंक्शन पर उतारा शव