बरेली: उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में यात्री की मौत, जंक्शन पर उतारा शव

बरेली: उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में यात्री की मौत, जंक्शन पर उतारा शव

बरेली, अमृत विचार। मंगलवार को उदयपुर सिटी सप्ताहिक एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई। जिसका शव बरेली जंक्शन पर उतारा गया। परिजनों की सहमति से शव को बिना पोस्टमार्टम कराए सुपुर्द कर दिया गया। दरअसल, रायबरेली चक मिलक ऊंचाहार निवासी 55 वर्षीय अवधेश कुमार परिवार के साथ रायबरेली से दिल्ली के लिए उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- बरेली: यात्रियों की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़, मानक अधूरे होने पर पांच बसों को नोटिस

उनका आरक्षण ट्रेन के बी-2 कोच में था। सुबह शाहजहांपुर के पास अचानक अवधेश की हालत खराब होने लगी, लेकिन बरेली आने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद ट्रेन आने से पहले जीआरपी व आरपीएफ का स्टाफ प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गया।

सुबह करीब 9:00 बजे ट्रेन यहां पहुंची। ट्रेन के कोच से शव को उतारा गया। जीआरपी ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने बताया कि अवधेश बीमार चल रह रहे थे। लिहाजा उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजन एंबुलेंस से शव लेकर रायबरेली के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: परीक्षार्थी न हों परेशान, हेल्पलाइन नंबर से होगा समाधान, जानिए डिटेल्स