बहराइच: बाइक से गिरकर युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाइक द्वारा एक युवक वापस घर जा रहा था। रास्ते में वह अनियंत्रित होकर गिर गया, उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय कनहर के मजरा हुबलाल पुरवा निवासी मनोज कुमार वर्मा (35) पुत्र राम फेरे वर्मा के परिवार का रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि युवक बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था। बुधवार सुबह तड़के तीन बजे वह बाइक से वापस घर जा रहा था। 

लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कस्बे में एक मॉल के निकट बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। उसे आसपास के लोगों की मदद से जीबी अस्पताल में पहुंचाकर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-UP: High Court से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, खारिज की याचिका, जाने मामला

संबंधित समाचार