Kanpur News : सेवायोजन कार्यालय में कल लगेगा रोजगार मेला, नौ कंपनियां बेराजगारों को देगी नौकरियां
Kanpur News कानपुर में गुरुवार को रोजगार मेला लगेगा।
Kanpur News कानपुर के सेवायोजन कार्यालय में गुरुवार को रोजगार मेला लगेगा। यहां नौ कंपनियां बेरोजगारों को नौकरियां देगी।
कानपुर, अमृत विचार। सेवायोजन कार्यालय इस महीने का दूसरा रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। 19 जनवरी को कार्यालय में फिर रोजगार मेला लगेगा, जिसमें नौ कंपनियां शामिल होंगी। विभाग ने इस बार 479 पदों पर बेरोजगारों को नौकरी देने की योजना बनाई है। कार्यालय में पंजीकृत सभी आवेदकों के मोबाइल पर साक्षात्कार के लिए संदेश भेजा जा रहा है। मेले में भाग लेने के इच्छुक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
सेवायोजन कार्यालय ने साल का पहला रोजगार मेला 10 जनवरी को लगाया था। सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने बताया कि विभाग लगातार कम्पनियों से तालमेल करके रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। कई नामी कम्पनियां मेले में आकर युवाओं को जॉब लेटर दे चुकी है।
इस साल का दूसरा रोजगार मेला 19 जनवरी को सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए नौ कंपनियां भाग लेंगी। जो 479 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार लेंगी। कार्यालय में पंजीकृत सभी लोगों को मोबाइल पर संदेश भेजकर मेले में शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा हैं।
कार्यालय में सुबह दस बजे से साक्षात्कार चालू होगा। देर शाम तक चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। जो कम्पनियां तत्काल जॉब लेटर नहीं देगी। उन चयनित आवेदकों को मेल या फिर पंजीकृत मोबाइल पर लेटर भेजा जायेगा।
यह कंपनियां होंगी शामिल ::::
यजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पीपल ट्री, कॅरियर ब्रिज स्किल, श्रीराम फाइनेंस, जीफोरएस सिक्योर, बजाज कैपिटल, सिप्ला आयुर्वेदा, शिवांगनी लॉजिस्टिक, टायर्स इंडस्ट्रीज
