कासगंज: पालिका में अनियमितता का आरोप लगा सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद कासगंज में हो रही अनियमितताओं को लेकर आज पालिका कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि शासन द्वारा आदेश के बावजूद सर्दी के मौसम में सफाई कर्मचारियों को गर्म वर्दी नहीं दी गई है,  साथ ही बीते नवंबर व दिसम्बर माह का सभी स्थाई सफाई कर्मचारियों का वेतन तथा 2017 से 2022 तक का ऐरियर व वोनस नहीं दिया गया जैसी अन्य मांगे रहीं।

ये भी पढे़ं- कासगंज : पानी से भरे गड्ढे में मिला अज्ञात युवक, डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित 

वहीं स्थानीय निकाय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष सोनू भंडारी ने बताया कि ज्ञापन के जरिए नगर पालिका प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया गया है अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: नवनिर्मित दीवार गिरी, एक ही परिवार के तीन की मौत

 

संबंधित समाचार