बहराइच : जमीन पर कब्जे का प्रयास, दबंगों ने लगाया ताला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,बहराइच। शहर के मोहल्ला रायपुर राजा में एक वकील के मकान पर कुछ दबंग बुधवार को कब्जा करने पहुंच गए। जबरन अपना ताला लगा दिया। इसकी जानकारी होते ही अन्य साथी अधिवक्ता पहुंच गए। सभी ने मौके से एक दबंग को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली देहात के मोहल्ला रायपुर राजा सिविल लाइन में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट अधिवक्ता राधेश्याम खन्ना पुत्र मुन्नू लाल खन्ना का मकान है। कोतवाली में तहरीर देकर अधिवक्ता का कहना है कि मकान उसके पत्नी के नाम दर्ज है। वह और उसका पुत्र कनिष्क खन्ना मकान में रहते हैं। बुधवार को कुछ दबंग लोग आए और जबरन मकान पर कब्जा करने लगे।

सभी ने मकान में ताला लगा दिया। इसकी जानकारी पीड़ित ने साथी वकीलों को दी। जिस पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को वकील ने एक दबंग को उनके सुपुर्द कर दिया। इस मामले में कोतवाल आरके पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोर्ट में वाद चल रहा है। 23 जनवरी को सुनवाई भी है। जिसके पक्ष में फैसला आएगा। उस हिसाब से न्याय किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : बहराइच : पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की अपील, कहा एक दूसरे का रखें सम्मान

संबंधित समाचार