हल्द्वानीः शादी से लौट रहे बाइक सवार की मौत, दो दोस्त घायल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

एसटीएच में एक की हालत नाजुक, दूसरा खतरे से बाहर

हल्द्वानी, अमृत विचार।  शादी से लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्त हादसे का शिकार हो गए। तेज तफ्तार बाइक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक दोस्त की मौत हो गई। जबकि एसटीएच में दो का उपचार जारी है। 


 पुलिस के मुताबिक खस्सीभोज पत्थरचट्टा पंतनगर ऊधमसिंहनगर निवासी कैलाश सिंह कार्की (18) पुत्र बिशन सिंह बीते बुधवार को अपने दो दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए सितारगंज गया था।

बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। इस दौरान बाइक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी। किच्छा पहुंचने पर बाइक एक स्पीड ब्रेकर और अधिक गति की वजह से अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों को उपचार के लिए एसटीएच लाया गया, जहां कैलाश की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीसरे दोस्त को खतरे से बाहर बताया गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कैलाश का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि बाइक कैलाश चला रहा था और हादसे के वक्त कैलाश ने हेलमेट नहीं लगाया था। 

Read Also: हल्द्वानीः उत्तराखंड परिवहन निगम के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन की तैयार की रणनीति, कार्य बहिष्कार की चेतावनी

संबंधित समाचार