संभल: प्रवीण तोगड़िया बोले-देश में बहुसंख्यक की उपेक्षा करके नहीं हो सकती राजनीति
शहजादी सराय में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता, कहा- मुझे पसमांदा मुस्लिमों से कोई लेना देना नहीं, जिहादी इस्लाम से असुरक्षित हैं देश के हिंदू
संभल, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में बहुसंख्यक की उपेक्षा करके राजनीति नहीं हो सकती। हिंदू पहले से ही हांसिये पर हैं। देश में फिर से बहुसंख्यकों को किनारे पर रखकर राजनीति करने का प्रयास न हो, वरना जो भी ऐसी राजनीति करेंगे, उन्हें हिंदू समाज की प्रतिक्रिया देखनी पड़ेगी।
शहजादी सराय में गुरुवार को प्रेसवार्ता में डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मुझे पसमांदा मुस्लिमों से कोई लेना देना नहीं है। मुझे लेना देना उन हिंदुओं से है जिनके पुरखों ने मुगलों की तलवार के सामने घुटने टेककर दूसरा धर्म नहीं स्वीकारा और हिंदू बने रहे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा हूं। ठीक है, थोड़ा रास्ता अलग-अलग हो गया है। कभी न कभी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के हिंदू जिहादी इस्लाम से असुरक्षित हैं।
तन से सिर जुदा करने वाले व कश्मीर घाटी का नरसंहार करने वालों से ही हिंदू असुरक्षित है, लेकिन आगे नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि देश के हिंदुओं को जगाना और पांच करोड़ हिंदू घरों में जाकर उनका कुशल पूछने का काम कर रहे हैं। मुफ्त में अनाज, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, बच्चों को धर्म के संस्कार देने के लिए हिंदू संपर्क अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को क्या करना है यह उन्हें तय करना है, मैं तो हिंदुओं के घरों में जाने वाला हूं।
हिंदुओं की सुरक्षा, अन्न व स्वास्थ्य की चिंता करने वाला हूं। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर के लिए जिन्होंने बलिदान दिया और शिला पूजन किया, जो संभल में संघर्ष करते रहे, उस एक भी हिंदू को मैं कभी नहीं भूलूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि जोशीमठ का भूस्खलन एंटी पीसी के ब्लास्ट के कारण हुआ। सरकार सभी लोगों को जगह घर बना दे। यह जिम्मेदारी सरकार की है। उन्हें रोटी या टुकड़ा फेंकने का काम न करे।
32 साल में कश्मीर घाटी में हिंदुओं को वापस नहीं मिला घर
शहजादी सराय महाकाली मंदिर में हुए कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कश्मीर घाटी में लाखों हिंदू अपने घरों में रहते थे। हिंदू होने के लिए उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा। दुर्भाग्य की बात है कि 32 साल हो चुके हैं, सरकार उन्हें वापस उनका घर नहीं दिला पाई है।
कई सरकार चली गईं और बड़े भैया की सरकार चल रही है। दर्द इतना है कि कश्मीर के दुखी हिंदुओं को उनका घर वापस नहीं दिलाया। अगर चार लाख लोगों को उनका घर नहीं दिला पाए तो सौ करोड़ को उनका घर वापस क्या दिलाओगे। अकेले कश्मीर नहीं, पूरे भारत के हिंदुओं को सुरक्षा का कवच हम देंगे। यह हम सबकी रक्षा का संघर्ष है। इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. प्रवीण तोगड़िया का स्वागत किया। उनके दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। कार्यक्रम में राकेश वार्ष्णेय, अशोक त्रिवेदी, उमेश शर्मा एडवोकेट, श्याम सिंह पंवार, कमल दिवाकर व नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- अमेठी में खड़े कैंटर का संभल व शाहजहांपुर सहित कई जगह से कटा लाखों का चालान
