बहराइच: कतर्नियाघाट जंगल से सटे गांव में लगी नाबार्ड की चौपाल, मवेशियों का हुआ इलाज  

बीमार पशुओं का इलाज और एफएमडी टीकाकरण कर दवाओं का किया वितरण

बहराइच: कतर्नियाघाट जंगल से सटे गांव में लगी नाबार्ड की चौपाल, मवेशियों का हुआ इलाज  

बिछिया/ बहराइच, अमृत विचार। तहसील मिहीपुरवा के थाना सुजौली अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के समीप बसे बर्दिया गांव में नाबार्ड व पशुपालन विभाग की ओर से चौपाल लगाकर पशुओं का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण किया गया। 

सीमावर्ती व जनजातीय गांव बर्दिया में पशुपालन विभाग व नाबार्ड संस्था की ओर से पशुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए चौपाल का आयोजन हुआ। शिविर में ग्रामीणों को पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरुक करते हुए बीमार पशुओं का चिकित्सकों ने निःशुल्क इलाज किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पशुधन प्रसार अधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि चौपाल के माध्यम से पशुओं को एफएमडी टीकाकरण करवाया गया एंव ग्रामीणों को कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जागरूक किया गया  साथ ही ग्रामीणों को पशुपालन विभाग की नवीनतम योजनाओं की जानकारी दी गयी। 

इस दौरान पशुपालन विभाग की ओर से रामू, महेंद्र, नाबार्ड संस्था के दीपांशु व ग्रामीणों में डॉ. हारिभगवान यादव, श्यामपाल चौधरी, अनिल चौहान, हनुमान, तनवीर अंसारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -दुनिया की आर्थिक महाशक्तियों में भारत का पांचवां स्थान :ब्रजेश पाठक