बरेली: नर्सिंग विद्यार्थियों ने ली कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ
रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
अमृत विचार, बरेली। इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में रोहिलखंड कॉलेज एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग में आयोजित लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के छात्र-छात्राओं को भविष्य में अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बने रहने की शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें- बरेली : फरीदा बेगम की हत्या का खुलासा ना होने पर IMC ने जाहिर की चिंता, दिया 2 दिन का अल्टीमेटम
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एवं संरक्षक डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधपति डॉ. अशोक अग्रवाल, कुलपति डॉ. लता अग्रवाल और प्रति कुलपति डॉ. किरन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके की।

इसके बाद अश्विनी सिंह, करिश्मा गोश्वामी, निकिता जेठी और आयुषी शर्मा ने छात्र-छात्राओं के हाथों में दीप प्रज्ज्वलित कराए। प्रथम वर्ष के नर्सिंग छात्रों ने नाइटेंगिल प्लेज का उद्बोधन किया। रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका ए मसीह ने उन्हें शपथ ग्रहण कराई कि वे कभी किसी मरीज को कोई क्षति नहीं पहुंचाएंगे और हमेशा मानवता की सेवा करेंगे।

उप प्रधानाचार्या डॉ. अनीथा पी ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। मिस फ्लोरेंस नाइटेंगिल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सेवाभाव का वर्णन किया गया। डाॅ. लता अग्रवाल और डॉ. किरन अग्रवाल ने विद्यार्थियों को साक्षरता, अस्पताल एवं मरीजों की स्वच्छता, रोगियों की अच्छी देखभाल और अच्छे व्यवहार का महत्व बताया। डाॅ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि नर्सों को हमेशा अपने काम के प्रति जिम्मेदार रहना चाहिए। रोगियों से मुस्कुराते हुए सहानुभूतिपूर्ण ढंग से बात करना चाहिए। नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान वे मिस फ्लोरेन्स नाइटेंगिल के आदर्शों काे अपनाएं।

मुख्य अतिथि डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि रोगियों से सहानुभूति रखने से उनका बीमारी से उबरना आसान हो जाता है। अपनी नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान किसी भी छात्र-छात्रा को सीखने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। खुशी से सीखना और सिखाना चाहिए।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉॅ. सुशील कुमार ठाकुर, रजिस्ट्रार, बीआईयू, डॉ. लेखराज, डॉ. भूषण कुमार और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी कक्षाओं के प्रथम श्रेणी के छात्रों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा इमानुएल और समापन की घोषणा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मेहव खानम ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ की।
यह भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना फ्लाईओवर का काम रुका, सांसद गंगवार ने की नाराजगी जाहिर
