लखनऊ: यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन्स की दो दिवसीय हड़ताल, 30-31 जनवरी को धरना देंगे बैंककर्मी

लखनऊ: यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन्स की दो दिवसीय हड़ताल, 30-31 जनवरी को धरना देंगे बैंककर्मी

अमृत विचार, लखनऊ।  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले 30 और 31 जनवरी को सभी बैंक कर्मी दो दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल होंगे। जिसको लेकर आज राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने अपनी मांगो को लेकर बैंक कर्मियों ने धरना दिया।

बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। जिसमें 5 दिवसीय बैंकिंग यानी कि शनिवार और रविवार अवकाश घोषित किया जाए, 11वें वेतन संशोधन के लिए चार्टर ऑफ डिमांड के मुद्दो पर समाधान होना, बैंकों ने पर्याप्त भर्ती हो, नई पेंशन को रद्द करके पुरानी पेंशन बहाल की जाए, बैंक कर्मियों के काफी समय से लंबित मुद्दों को जल्दी से जल्दी निवारण किया जाए और 12वें वेतन संशोधन की मांग पर तत्काल एक्शन लिया जाए।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: प्रदेश की सुधरी कानून व्यवस्था से बना यूपी में निवेश का माहौल - असीम अरुण