बरेली: अब 27 तक भरे जाएंगे Improvement Exam के फॉर्म, जानें डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

विश्वविद्यालय ने परीक्षा आवेदन की तिथि एक सप्ताह विस्तारित की

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा सुधार परीक्षा (इंप्रूवमेंट एग्जाम) के आवेदन की अंतिम तिथि एक सप्ताह विस्तारित कर दी है। अब छात्र 27 जनवरी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: वसीम बरेलवी को देखने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 की स्नातक स्तर की बीए, बीएससी व बीकॉम और परास्नातक स्तर की एमए, एमएससी और एमकॉम परीक्षा सुधार परीक्षा के आवेदन 10 जनवरी से भरे जा रहे हैं।

इसके अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रम वार्षिकी के बीएससी गृह विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स व कंप्यूटर और एमएससी गृह विज्ञान, बीएड, बीपीएड, एमएड, बीएलएड की परीक्षा सुधार परीक्षा 2022 के भी आवेदन भरे जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 और इससे पूर्व वर्षों के स्नातक स्तर पर खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा और पर्यावरण विज्ञान विषय में नाॅट क्लियरड छात्रों के भी परीक्षा सुधार आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भरे जा रहे हैं। कई छात्र फार्म भरने से रह गए थे।

इसकी वजह से 21 से 27 जनवरी तक तिथि विस्तारित की जाती है। छात्रों को 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा और 30 तक भरे हुए आवेदन महाविद्यालय में जमा करने होंगे। महाविद्यालयों को 30 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत करने होंगे।

एमबीबीएस के परीक्षा फार्म 24 तक भरे जाएंगे
विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल पूरक परीक्षा बैच 2020, एमबीबीएस द्वितीय एवं तृतीय प्रोफेशनल भाग एक एवं दो मुख्य व पूरक परीक्षा जनवरी 2023 के परीक्षा फार्म की तिथि विस्तारित कर दी है। छात्र 24 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और 25 तक परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। छात्रों को भरे हुए आवेदन 27 तक महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत करने होंगे।

बीकॉम ऑनर्स में दो ग्रुप में परीक्षा सुधार के होंगे आवेदन
परीक्षा नियंत्रक ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि कुलपति ने महाविद्यालयों के अनुरोध पर बीकॉम ऑनर्स में दो ग्रुप में परीक्षा सुधार आवेदन भरने की अनुमति सिर्फ सत्र 2021-22 के लिए दी है। इसी के तहत छात्रों को आवेदन पत्र भरने से अवगत कराएं।

यह भी पढ़ें- बरेली: सफाईकर्मी लालच देकर दूसरों को करवाता था धर्म परिवर्तन, निलंबित

संबंधित समाचार