बाराबंकी : जंगल में मिली नवजात बच्ची, हालत गंभीर

बाराबंकी : जंगल में मिली नवजात बच्ची, हालत गंभीर

अमृत विचार,बाराबंकी। लावारिस नवजात बालिका मित्तई के पास जंगल में स्यामू पुत्र विन्द्रा प्रसाद निवासी बछैतिया मजरे महराउंड थाना देवा को 20 जनवरी की सुबह मिली है। जिसकी सूचना चाइल्ड लाइन को शाम 5 बजे मिली है। सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम पुलिस की मदद से बालिका को रिकवर कराकर जिला अस्पताल में लाया गया है।

बालिका की हालत अत्यंत गम्भीर है, जिस कारण उसे लोहिया अस्पताल भेजा है। जिस दम्पत्ति को बालिका मिली है उसने किसी दाई को बुलाकर नाल घर में ही कटवाया और उसने नवजात को ऊपर से दूध पिला दिया। जिससे उसका स्वशन तंत्र जाम हो गया है। 

नवजात बालिका के इलाज और लोहिया अस्पताल में समय से भर्ती हो इसके लिए  स्वयं, निदेशक, चाइल्ड लाइन रत्नेश कुमार जिला अस्पताल में डटे हुए हैं। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ अवधेश कुमार यादव, बाल कल्याण समिति के सभी सदस्य व अध्यक्ष और राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी से नवजात को समय से उपचार मिलने व अस्पताल में भर्ती कराने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : पैसे मांग रही नर्स ने जड़ा थप्पड़

ताजा समाचार