Kanpur के Investors Summit में 70 हजार करोड़ का निवेश, मर्चेंट चैंबर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उद्यमी संग नेता
कानपुर की इन्वेस्टर्स समिट में 70 हजार करोड़ का निवेश।
कानपुर की इन्वेस्टर्स समिट में 70 हजार करोड़ का निवेश। मर्चेंट चैंबर में आयोजित कार्यक्रम में सौ से ज्यादा उद्यमी संग नेता पहुंचे।
कानपुर, अमृत विचार। औद्योगिक नगरी में ढाई सौ से ज्यादा उद्यमियों ने 70 हजार करोड़ के निवेश के लिए साइन किये हैं। 24 विभागों की योजनाओं पर ढाई सौ से ज्यादा उद्यमी मर्चेंट चैंबर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उद्यमियों के उत्साह को देख लग रहा है कि 30 जनवरी तक आर्थिक राजधानी एक लाख करोड़ के लक्ष्य को पा लेगी।
कानपुर में बड़े निवेश का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। फरवरी में लखनऊ में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत रविवार को जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन मर्चेंट चैंबर में हुआ। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सरोज कुरील सहित उद्योग जगत से जुड़े उद्यमी व आईआईए के पदाधिकारी पहुंचे। इस दौरान लेदर, टेक्सटाइल, डिफेंस सहित कई क्षेत्रों में नई इकाइयों के साथ पुरानी इकाइयों ने अपने निवेश में विस्तार किया है। मंत्री नंद गोपाल ने कहा कि उद्यमियों का यह उत्साह कानपुर सहित यूपी में जीरो टॉलरेंस का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों को निवेश के लिए तमाम छूट के साथ सुविधाएं दी जा रही है। साथ ही यह एक ऐसा प्रदेश है जो रोड से लेकर ट्रेन, हवाई और जल के रास्ते कनेक्टिविटी में एक बड़ा रोल निभा रहा है। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि रमईपुर, चकेरी आदि क्षेत्रों में उद्योग के आसार हैं, इसे अवसर में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कानपुर की पहचान लेदर, टैक्सटाइल सहित तमाम टेक्नोलॉजी सहित अन्य उद्योगों में कानपुर को और बड़ा हब बना सकें।
