12 निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में यूपी सरकार ने नियुक्त किए प्रधानाचार्य

12 निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में यूपी सरकार ने नियुक्त किए प्रधानाचार्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया“ 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी गई है।ये मेडिकल कॉलेज 2023-24 अकादमिक सत्र से संचालित कर दिए जाएंगे।”

जिन जिलों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है उनमें अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, गोंडा, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र शामिल हैं। अभी इन जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं, जो इसी अकादमिक सत्र में संचालित हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-