Weather Update News : फतेहपुर, उन्नाव समेत कई जिलों में बारिश से बढ़ी ठंड, यहां देखें- मौसम का हाल

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Weather Update News फतेहपुर, उन्नाव व औरैया समेत कई जिलों में हो रही बारिश ने मौसम को किया खुशनुमा।

Weather Update News फतेहपुर, उन्नाव, औरैया, महोबा, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद व हमीरपुर में सुबह से ही हो रही रुक-रुककर बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। बारिश के कारण सड़कें भी जलमग्न हो गई।

कानपुर टीम, अमृत विचार। Weather Update News लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से ठंड बढ़ गई। फतेहपुर, उन्नाव, औरैया, महोबा, इटावा, कन्नौज व फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में काले बादल छाने के साथ ही बारिश हो रही। बारिश के कारण सड़कें भी जलमग्न हो गई। 

फतेहपुर : दोआबा में शुक्रवार की शाम से आसामान में बदली छाने के बाद रविवार तड़के से बूंदाबांदी शुरू हो गई। यह सिलसिला दोपहर तक कई राउंड पर चलने से सर्दी बढ़ गई। कोहरा बेशक नहीं रहा लेकिन दोआबा की वायु गुणवत्ता में बेहद गिरावट दर्ज की गई जिसका सूचकांक गिरकर 319 पर जा पहुंचा। मौसम वैज्ञानिक डॉ़ वसीम खान ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में असर पड़ा है। यह चक्रवात बनने के कारण है। इस  वजह से हल्की फुल्की बारिश होगी। जो 24 व 25 तारीख को तेज बारिश में तब्दील हो सकती है। 25 को तेज हवाएं भी चलने की स्थिति दिख रही है। उधर कृषि विशेषज्ञ डॉ़ नौसाद आलम कहते हैं कि अगर तेज बारिश होती है तो फसलों पर प्रभाव पड़ सकता है।

उन्नाव : रविवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक ओर जहां सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त किया वहीं, हल्की बारिश होने से गेहूं की खेती करने वाले किसानों के चेहर पर खुशी की लहर है। वहीं, सरसों में फूल आ जाने से इसके किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। साथ ही तेज बारिश होने से आलू को भी मामूली नुकसान होने का आकलन किसान कर रहे हैं। हालांकि, रुक-रुक कर हो रही बारिश से व्यापारियों को जरूर परेशानी हो रही है। वहीं, बीते कुछ दिनों से मौसम में कुछ गर्मी आने के बाद बारिश ने एक बार फिर से ठंड का अहसास कराया। सहालग के दौर में बारिश ने खरीददारों की संख्या में कमी कर दी है। वहीं बारिश ने नगर पालिकाओं व पंचायतों की नाला सफाई की पोल खोल दी है। बारिश होने से जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। ज़िला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि हल्की बारिश गेहूं के लिए बहुत फायदेमंद है। सरसों की खेती में जहां पर फूल निकले हैं उनके लिए यह नुकसानदायक है। अगर फसल में माहू लगा होगा तो उसके लिए भी फायदेमंद है। इससे माहू धुल जाएगा।

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद में काले बादल तो छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। बादल छाने के साथ ही बीच-बीच में धूप भी निकल रही।

कन्नौज : कन्नौज में दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। इसके बाद काले बादल छाने के बाद कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। तो कुछ इलाकों में बारिश नहीं हुई।

इटावा : इटावा में काले बादल छाने के साथ कभी धूप तो कभी बादल हो रहे है। लेकिन ठंड बढ़ गई।

औरैया : औरैया में बादल छाए रहे। दोपहर में हल्की बूंदाबांदी होने से ठंडक एक बार फिर  से बढ़ गई।

महोबा : महोबा में बादलों के साथ हल्की बारिश हुई। बारिश के कारण ठंड बढ़ने से सड़कें भी जलमग्न हो गई।

हमीरपुर : हमीरपुर में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। बादलों के बीच कभी कभी धूप भी निकली। बारिश होने से देर से बोई गई फसलों को फायदा होगा। वहीं गेहूं की फसल भी अच्छी होने की संभावना केवीके के वैज्ञानिकों ने जताई है।

 

संबंधित समाचार