अयोध्या : रामलला को भगवा ध्वज समर्पित करने इंदौर से पहुंचे एक हजार भक्त

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, अयोध्या। रामलला को भगवा ध्वज समर्पित करने के लिए इंदौर से पुरुषार्थ सेवा ट्रस्ट के एक हजार राम भक्त समर्थकों का जत्था अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। समर्थकों के जयकारों से पूरा परिसर राममय हो गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थक झूम रहे थे। सोमवार को सभी भक्त रामलला का दर्शन-पूजन कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भगवा ध्वज समर्पित करेंगे।

पुरुषार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नानूराम का दावा है कि बीते नववर्ष के मौके पर एक लाख 13500 परिवारों के साथ भगवा ध्वज लहराया था, जिसका कीर्तिमान वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी रामलला को समर्पित करेंगे। हम इंदौर से रामलला के लिए भगवा ध्वज लेकर आए हैं। 

संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि 650 लोग इंदौर से ट्रेन के माध्यम से अयोध्या पहुंचे हैं। इसके अलावा निजी साधन और हवाई मार्ग से भी कुछ लोग अयोध्या पहुंचे हैं। इंदौर स्वच्छता में नंबर एक है, अयोध्या धार्मिक शहर में नंबर एक पर है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : प्लेटफार्म से होकर आएंगी और जाएंगी रोडवेज बसें

संबंधित समाचार