रेलवे का लोहा बेचने का मामला: बर्तन व्यापारी के कुछ परिचित रडार पर.. कुर्की के मूड में RPF
गैर जमानती वारंट को लेकर आज होंगे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश, एक कबाड़ी जा चुका जेल
Demo image
पीलीभीत, अमृत विचार। रेलवे का लोहा कबाड़ी को बेचने के आरोपी बर्तन व्यापारी के कई बार दबिश देने के बाद भी न मिलने पर अब आरपीएफ सख्ती का मन बना चुकी है। आज मजिस्ट्रेट से गैर जमानती वारंट जारी करने को कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं, कुर्की कार्रवाई के तहत शिकंजा कसने की तैयारी है। कुछ परिचित भी आरपीएफ की रडार पर आ गए हैं। जिन्हें लेकर गोपनीय तरीके से पड़ताल तेज कर दी है।
शहर के एक बर्तन व्यापारी द्वारा रेलवे का लोहा बेच दिया गया था। दुकान पर काम करने वाले किशोर कर्मचारी को थप्पड़ मारने के बाद शोर मचा और रेलवे के अधिकारी सख्त हुए। छानबीन कराने के बाद आरपीएफ पीलीभीत ने रेलवे का लोहा खरीदने वाले कबाड़ी मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी अख्तर अंसारी को जेल भेज दिया था। उसके पास से रेलवे की चार कुंतल वजन की पुरानी पटरियां बरामद हुई थीं।
कबाड़ी से पूछताछ के बाद सामने आया था कि रेलवे का लोहा मोहल्ला गोपाल सिंह निवासी बर्तन व्यापारी जुनैद ने बेचा था। उसके बाद से आरपीएफ उसकी धरपकड़ में जुटी हुई है, लेकिन अभी वह फरार है। इंस्पेक्टर आरपीएफ शहनवाज हुसैन ने बताया कि सोमवार को मजिस्ट्रेट से बर्तन व्यापारी का गैर जमानती वारंट जारी कराने को कार्रवाई शुरू की जाएगी। उसके बाद भी न मिला तो कुर्की की कार्रवाई तय है। बर्तन व्यापारी के संपर्क में उसके कुछ परिचित भी हैं। उन्हें लेकर भी छानबीन हमारी टीम कर रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रेलवे का लोहा बेचने वाला बर्तन व्यापारी फरार, अब निकलवाया जाएगा गैर जमानती वारंट
