मथुरा: बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध 12वें दिन भी जारी, बृजवासियों ने देहरी पूजकर किया विरोध प्रदर्शन
मथुरा, अमृत विचार। प्रस्तावित बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध रविवार को 12 वें दिन भी जारी रहा। बृजवासियों ने रविवार को बांके बिहारी मंदिर की देहरी पूजन कर बिहारी से अपनी रक्षा की गुहार लगाई। इस दौरान बांके बिहारी की अरदास और बांके बिहारी रक्षा करो हमारी के जयकारों से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
ये भी पढे़ं- मथुरा: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप
उनका कहना है की शासन और प्रशासन अपनी मनमानी पर उत्तर आए है। किसी को वृंदावन की कुंजगलियों से कोई लेना देना नहीं है। इनको तो बस बांके बिहारी की कुंजगलियों को तोड़कर फुटबॉल का मैदान बनाने की जल्दी है। यहां के प्राचीन इतिहास एवं बृजवासियों की भावना इन लोगों के लिए कोई मायने नहीं रखती। क्योंकि इनको भगवान से कोई प्यार नहीं और न ही कोई लगाव है। बस भगवान को एक कमाई का ज़रिया बनाना चाहते है जो बृजवासियों को किसी भी सूरत में रास नहीं आएगा और विरोध लगातार जारी रहेगा ।
इस दौरान सुमित मिश्रा, अमित गौतम, बबलू चाचा, केशव चौहान, अनिल गौतम, अशोक शर्मा, कुंज बिहारी पाठक, आशीष वशिष्ठ, दिनेश अग्रवाल, हिमांशु गोस्वामी, अतुल, आकाश, दिनेश, नीरज़, अजय, श्याम, जगमोहन, रवि, राधामोहन, मनोज, राहुल, कुंज बिहारी, गोपाल, मृदुल, सूरज, बबलू, अनिल, गोविंद, मुक़ेश, तरुण, अशोक, प्रिंस खंडेलवाल, अमित, कन्हैया, शानू, मुक़ेश, मानक, विकास, सुनील आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- मथुरा: महिला व बाल विकास मंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर किए ठाकुर जी के दर्शन
