मथुरा: महिला व बाल विकास मंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर किए ठाकुर जी के दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेबी रानी मौर्य शुक्रवार की दोपहर पहुंची श्रीकृष्ण जन्मस्थान 

मथुरा, अमृत विचार। प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शन किए। उन्होंने ठाकुर श्री केशवदेव, भागवत भवन, श्रीगर्भ गृह मंदिर समेत श्री राधाकृष्ण युगल सरकार के श्रीचरणों में अरदास लगाई। इसके साथ ही जन्मभूमि में स्थित गौशाला  में दिव्य गौवंश का पूजन कर उन्हें रोटी, तिल और गुड़ के गड्डू  खिलाए। 

2622d1b0-71ee-48e7-a7ea-2c8afeaefbe6

श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि यूपी की महिला व बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य को मंदिरकी व्यवस्था, सेवा पूजा एवं प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। बेबी रानी मौर्य को उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद द्वारा जन्मस्थान परिसर और उसके आसपास कराए गए विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया। इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित लीला मंडप की भव्यता एवं सुंदरता देख वह अभिभूत हो गई।

ये भी पढ़ें- मथुरा: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

संबंधित समाचार