Hockey World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने भारत को विश्व कप के रोमांचक क्रॉसओवर मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भुवनेश्वर। न्यूजीलैंड ने रविवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक क्रॉसओवर मुकाबले में मेजबान भारत को शूटआउट में 5-4 (फुल टाइम 3-3) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में ललित कुमार उपाध्याय (17वां), सुखजीत सिंह (24वां) और वरुण कुमार (40वां मिनट) ने भारत के लिये गोल किया। न्यूजीलैंड के गोल सैम लेन (28वां), रसेल केन (43वां) और सीन फिन्डले (49वां मिनट) ने दागे।

ये भी पढ़ें- FIH Hockey World Cup 2023 : मलेशिया को पेनल्टी शूटआउट में हराकर स्पेन क्वार्टर फाइनल में, अब ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला 

शूटआउट में हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने भारत के लिये एक-एक गोल किया, जबकि राज कुमार पाल ने दो गोल किये। न्यूजीलैंड के लिये निक वुड्स, फिलिप्स हेडेन और सैम लेन ने एक-एक शूटआउट गोल किया, जबकि फिन्डले ने दो गोल करके कीवी टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ बेल्जियम के खिलाफ होने वाले क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। मेज़बान भारत क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है और अब वह नौंवे से 16वें स्थान के मुकाबलों में 26 जनवरी को जापान का सामना करेगा। 

ये भी पढ़ें- Shoaib Akhtar ने छोड़ी अपनी बायोपिक 'Rawalpindi Express', फिल्म निर्माताओं को दी चेतावनी

 

संबंधित समाचार