कानपुर में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चपंत राय बोले- प्रधानमंत्री और वीएचपी की एक ही विचारधारा
कानपुर में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चपंत राय ने की प्रेस कांफ्रेंस।
कानपुर में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चपंत राय ने कहा कि प्रधानमंत्री और वीएचपी की एक ही विचारधारा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि मुझे आपत्ति नहीं।
कानपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को चर्च में जाने और मुस्लिमों से मुलाकात करने के बयान पर चंपतराय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसमें गलत क्या है…। आप क्या चाहते हैं कि मैं कहूं की पीएम गलत कह रहे हैं।
आपको बड़ी भारी गलत फहमी है कि हम और पीएम साहब अलग-अलग हैं। हम एक ही विचार परिवार के लोग हैं। चंपतराय रविवार को गोविंद नगर प्रांत कार्यालय में राम को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़ा करने वालों को लेकर प्रेसवार्ता कर रहे थे।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि कभी तमिलनाडु में राम की प्रतिमा को सड़क पर निकालते हुए जूते मारते थे। इतिहास पढ़िए, मेरी आयु का इतिहास है। आज उस वहां वह सब गायब हैं। राम को आप रोज कुछ न कुछ कहिए, राम का क्या जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा है तो पूजा कीजिए नहीं तो कोई बात नहीं आपको रोकता कौन है।
रामंदिर ट्रस्ट कोष पर सवाल उठाने वाले जाएं कोर्ट
चंपत राय ने कहा कि राममंदिर ट्रस्ट कोष में गड़बड़ी का सवाल उठाने वालों के लिए पुलिस, इनकम टैक्स और कोर्ट का रास्ता खुला हुआ है। हम क्यूं जवाब दें, जो प्रोसेस है उसे पूरा कीजिए। बागेश्वर धाम के सवाल पर बोले कि यह श्रद्धा का विषय है।
पीएम मोदी के द्वारा मुस्लिमों के पास कार्यकर्ताओं को जाने के बयान का उन्होंने समर्थन दिया, कहा कि वीएचपी और मोदी अलग-अलग नहीं हैं, दोनों की विचारधारा एक है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले कि राहुल पहली बार भारत को देखने को निकले हैं, एक आदमी पैदल चल रहा है तो इसमें आप लोगों और हमें क्या आपत्ति हो सकती है। मुझे कोई आपत्ति नहीं है।
