पीलीभीत: इलाज कराने के लिए मेहमानी में आए बांग्लादेशी की मौत, मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। छह माह का वीजा लेकर रिश्तेदारी में रहकर इलाज कराने के लिए जहानाबाद आए बांग्लादेशी नागरिक की मौत हो गई। लखनऊ ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। जहानाबाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। खुफिया विभाग के कर्मचारी घटना का पता लगने पर छानबीन में जुटे रहे। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जबरन महिला को थाने ले गए दरोगा-सिपाही और बोल-बोलकर झूठी रिपोर्ट लिखाई!, देखें Video

बांग्लादेश के जनपद कुटीबाड़ा के रहने वाले  मोहम्मद अल्ताफ हुसैन (63) पुत्र मकसूद अली 15 जनवरी को बांग्लादेश से पीलीभीत जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम चक कटैया इस्लाम नगर निवासी शहरयार खां के घर मेहमानी में आए थे। अल्ताफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज कराने के लिए छह माह का वीजा लेकर भारत आए थे। वर्तमान में उनका इलाज बरेली जनपद के भोजीपुरा के एक अस्पताल में चल रहा था। रविवार रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। इस पर उन्हें लखनऊ ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनका शव लेकर रिश्तेदार वापस आ गए। फिर पुलिस को सूचना दी गई। बांग्लादेशी नागरिक की मौत की सूचना मिलते ही खलबली मच गई। खुफिया एजेंसियां भी इसे लेकर जानकारी करने में जुट गई। इंस्पेक्टर जहानाबाद प्रभाष चंद्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: रेलवे का लोहा बेचने वाले बर्तन व्यापारी का गैर जमानती वारंट जारी

 

संबंधित समाचार