Barabanki News: मूंछें हो तो प्रेम सिंह जैसी, हर महीने करती हैं ₹1060 की कमाई, जानें कैसे...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। अंग्रेजों के जमाने से कड़क व रौबदार मूछें पुलिस की पहचान हुआ करती थी। जोकि अब धीरे-धीरे अपनी पहचान बदल चुकी है। पुलिस विभाग आज भी मूछें घुमावदार और कड़क रहे इसके लिए पुलिसकर्मियों को भत्ता देती है। जिसमें बाराबंकी के पुलिस लाइन में जीडी कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड प्रेम सिंह वर्ष 2019 से अपनी तावदार मूंछों का भत्ता पा रहे है। विभाग इन्हें अपनी मूंछों की बेहतर देखभाल के लिए प्रतिमाह 1 हजार 60 रुपये देती है।

186 होमगार्डों में हुआ था चयन 
 इसकी ज्यादा जानकारी देते हुए अमृत विचार से खास बातचीत में प्रेम सिंह ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी ने 2019 में समूचे उत्तर प्रदेश से चयनित 186 होमगार्डों में पहला स्थान दिया था। इसके बाद से ही सबसे अधिक धनराशि उन्हें मिलती है। 

70 रुपए व लगते है आधे घंटे
उन्होंने बताया कि वह अपनी मूंछों की देखभाल के लिए एक बार में 70 रुपये नाई को देते है। जिसके बाद आधे घंटे से अधिक समय की मेहनत के बाद नाई प्रेम की मूछों को सजा-धजा कर तैयार करता है।

ऐसे होता है चयन
मूंछ रखने वाले पुलिसकर्मी अपने रिपोर्टिंग अफसर के द्वारा पुलिस लाइन में आरआई को एक प्रार्थना पत्र भेज जाता। जिसके एसएसपी कार्यालय में पुलिसकर्मी की मूछों का निरीक्षण और नापतोल किया जाता है। लंबाई-चौड़ाई की संस्तुति होने पर ए-एसपी अकाउंट विभाग को पुलिसकर्मी को भुगतान करने का आदेश करता है।

संबंधित समाचार