संभल: युवा जब रण में अपनी ताकत तौलेगा, चप्पा चप्पा भारत का वन्देमातरम बोलेगा...
कवि कुंवर 'बैचेन' की पुण्य स्मृति पर कवि सम्मेलन एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। नगर में देवरखेड़ा स्थित एक धर्मशाला में कवि कुंवर 'बैचेन' की पुण्यस्मृति में कवि सम्मेलन एक शाम शहीदों के नाम से आयोजित किया गया इसमें वीर जवानों और क्रांतिकारियों के बलिदान की गाथा को कविताओं के जरिये प्रस्तुत किया गया।
कवि लटूरी सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा है यह, या जंग ये जारी है। मौसम शायद बदल रहा है ऐसी कुछ तैयारी है। सिकुड़ ठंड से सूरज बोला थका नहीं हूं फिर चमकूंगा। देख रहे हो गर्म कोट पर अभी शर्ट ही भारी है सुनाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद अमित शर्मा ने देश का युवा जब जब रण में अपनी ताकत तौलेगा, चप्पा चप्पा इस भारत का वन्देमातरम् बोलेगा सुनाकर लोगों में जोश भरा।
रुद्रपुर से आए हास्य व्यंग्य कवि डॉ. जयंत शाह ने न उम्मीद से जो गुजरा है, उम्मीद जगाता है वो ही खेला है जिसने लहरों से पार लगाता है, वो ही इतना आसां नहीं तमाशबीन बनना इस जहां में आंसू की कीमत जो जानता है मुस्कुराता है वो है सुनाया तो तालियों से आवाज से धर्मशाला परिसर गूंज उठा। चिराग शर्मा ने मेरे सहरा पर नहीं होती, अगर बारिश न हो, लेकिन इतना हो कि फिर फूलों की फरमाइश न हो जिंदगी करती है मेरे साथ रोजाना मजाक और मजाक ऐसा कि हंसने तक की गुंजाइश न हो रचना सुनाई।
मेरठ की कवित्री डॉ. शुभम त्यागी ने मीठी थपकी हो गालों पर, बाहों में मैं सो जाऊ। प्यार करो मुझको तुम इतना, इंद्रधनुष में खो जाऊ। प्यार नहीं केवल एकाकी, वैश्विक इसे बना दो तुम सानाया। नगर के प्रसिद्ध कवि डॉ. सौरभ कांत शर्मा ने है राष्ट्र बड़ा सारे ही धर्मों को छोड़कर, आओ करें, प्रणाम सभी हाथ जोड़कर। इतना तो मान रखना मेरे प्रभु मेरा, अंतिम सफर पे निकलूं तिरंगे को ओढ़कर सुनाया। प्रयागराज के डॉ. श्लेष गौतम ने देश की राह में झूम कर चल दिए, उम्र कम थी मगर घूम कर चल दिए, होंठ चूमे नहीं कमसिनों के मगर, फांसी के फंदों को चूमकर चल दिए सुनाया।
कमल आग्नेय ने भारती की आरती उतारने के लिए आज विश्व की समस्त प्रभुताई रुक जाती है, भारत का जयगान होने लगता है, वहीं जहां भी हमारी तरुणाई रुक जाती है सुनाया। कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ. सौरभ कांत शर्मा व शरद शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि अतुल कुमार विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव, चौधरी चंद्रपाल सिंह, मोरमुकुट वार्ष्णेय, अखिलेश 'खिलाड़ी', राजाराम, डॉ.अमित वार्ष्णेय, मुकेश जाटव, प्रशांत चौधरी, छत्रपाल ,अशोक शर्मा ,आशुतोष,नवनीत ,अमित सक्सेना, चरन सिंह, दिलीप,अनिल, दीपक, ग्रीश बंधु, राजेश सिंघल, हरेंद्र रिंकू आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- संभल: निजी कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने रेलवे गेटमैन को पीटा, एफआईआर
