बहराइच: सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर बसंत मेला का आगाज, पूर्वांचल से आ रहे जायरीन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर गुरुवार को वार्षिक तीन दिवसीय बसंत मेला परंपरागत तरीके से शुरू हुआ। दरगाह प्रबंध समिति की ओर से परंपरागत तरीके से गाजी की दरगाह पर फल फूल की डाली पेश की गई। जियारत के लिए अकीदतमंदो का हुजूम उमड़ रहा है बसंत मेले में शामिल होने के लिए पूर्वांचल से भी जायरीन जत्थों में बहराइच पहुंच रहे हैं।

सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर तीन दिवसीय बसंत मेला का आगाज गुरुवार को परंपरागत तरीके से हुआ। दरगाह प्रबंध समिति के अध्यक्ष शमशाद अहमद ने ख़ादिम और खुद्दामों के साथ सैयद सालार मसूद गाजी के मजार शरीफ पर देश में अमन चैन की दुआ मांगते हुए फल और फूल की डाली पेश की। मजार शरीफ पर जियारत के लिए भारी संख्या में अकीदत मंदो का हुजूम उमड़ रहा है।

पूर्वांचल से भी बस और ट्रक से जायरीन जत्थों में दरगाह शरीफ पहुंच रहे हैं। दरगाह प्रबंध समिति अध्यक्ष शमशाद अहमद ने बताया कि 3 दिनों तक जियारत का सिलसिला गाजी के मजार शरीफ पर चलेगा। गुरुवार को गाजी की दरगाह पर जियारत के बाद अकीदतमंदो को खिचड़ी का वितरण किया गया।

 चित्तौरा झील के तट पर उमड़ रही भीड़
 गाजी की दरगाह पर जियारत के लिए पूर्वांचल से आने वाले जायरीन चित्तौरा झील के तट पर पहुंचकर परंपरा का निर्वहन करते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं। झील के तट पर भारी भीड़ उमड़ रही है।

यह भी पढ़ें:-सिपाही को Social Media पर युवती से हुआ प्यार, SP के निर्देश पर रचाई शादी, अब कमरे में मिला पत्नी का शव

 

संबंधित समाचार