अयोध्या में मनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिलाई जा रही शपथ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। बुधवार को जिले भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। सरकारी विभागों के साथ स्कूलों और कालेजों में शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। 

इसी क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नही,वोट जरूर डालेंगे हम के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा ने कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने एवं सतत कायम रखने की पहली सीढ़ी है और इस सीढ़ी के महत्वपूर्ण पायदान हम यानी मतदाता हैं। हमारे मत से और शत प्रतिशत मतदान से ही अपने लिए एक सक्षम सरकार चुनते हैं और सक्षम सरकार देश व देशवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। सभी को स्वयं मतदान करने के साथ साथ अपने आस पास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। वहीं सभी सीएचसी और पीएचसी पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ समारोह का अयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें -हरदोई: एएसपी पूर्वी ने पुलिस जवानों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

संबंधित समाचार