Republic Day 2023: मुख्यमंत्री योगी ने गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण से ही देश महान बनता है। हमारे संविधान में हमारे मूल कर्तव्य और मौलिक अधिकारों का उल्लेख है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है। आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद!

 

‘नेशन फर्स्ट’ को ध्यान में रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए। योगी ने कहा कि वसंत पंचमी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला, और संगीत की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य का दिन है। यह पर्व हमारी संस्कृति के गौरव एवं समृद्धि का प्रतीक है।

 

वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने लिखा-प्रकृति प्रेम, नव चेतना के पावन पर्व 'बसंत पंचमी' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! माँ सरस्वती हम सभी को सुख-शांति, आरोग्यता एवं ज्ञान के आशीर्वाद से समृद्ध करें, यही प्रार्थना है। जय माँ शारदे!

यह भी पढ़ें:-लखनऊ बिल्डिंग हादसा : नवाजिश को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

संबंधित समाचार