Jagdambika Pal: सड़क हादसे में बाल बाल बचे सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल, एयर बैग ने बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी के संतकबीर नगर में डुमरियागंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी नीलगाय से टकरा गई। हादसे में वो बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जाते समय हादसे यह हादसा हुआ। गाड़ी का एयरबैग खुल जाने से सांसद, गाड़ी का ड्राइवर और गनर समेत दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए। वहीं गाड़ी का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के बाद सांसद जगदंबिका पाल दूसरी गाड़ी से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल बस्ती से होते हुए संतकबीरनगर होकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

संत कबीर नगर जिले के चुरेब के पास सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई। जिससे हादसा हो गया। गाड़ी नीलगाय से टकरा गई। हालांकि हादसे में सभी गाड़ी सवार एयरबैग खुलने से बच गए। हल्की-फुल्की ही चोट आई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य में जुट गई। घटना बुधवार देर रात की है।

यह भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस पर आरएसएस मुख्यालय पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

संबंधित समाचार