बलिया: SDM ने पकड़ी बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली, पुलिस ने किया सीज
बलिया, अमृत विचार। जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिही चट्टी के पास से सफेद बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली को देर रात एसडीएम रसड़ा ने पकड़ लिया और चितबड़ागांव पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को सीज कर दिया।
एसडीएम को जानकारी मिली थी कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नसीरपुर कला स्थित टोंस नदी के किनारे अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। टोंस नदी पर स्थित मटिही चट्टी पर पुल के सहारे क्षेत्रों में सफेद बालू की सप्लाई हो रही है। एसडीएम रसड़ा जैसे ही मटिही चट्टी पर पहुंचे कि सफेद बालू से लदा एक ट्रैक्टर बालू लेकर पुल पार कर रहा था जिसको पकड़ कर चितबड़ागांव थाने के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें -Jagdambika Pal: सड़क हादसे में बाल बाल बचे सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल, एयर बैग ने बचाई जान
