आईटीटीएफ रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 33वें स्थान पर पहुंची मनिका बत्रा
नई दिल्ली। भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा विश्व टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की ताजा विश्व रैंकिंग में महिला वर्ग में 33वें स्थान पर पहुंच गई हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। पिछले साल नवंबर में एशियाई कप में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली 27 वर्षीय मनिका पिछले सप्ताह दोहा में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी। इससे उन्हें 140 रैंकिंग अंक मिले थे।
पुरुष वर्ग की रैंकिंग में अनुभवी शरत कमल दो पायदान आगे 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि जी साथियान एक पायदान नीचे 40वें स्थान पर खिसक गए हैं। मनिका और साथियान की मिश्रित युगल जोड़ी दोहा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गई है।
मनिका एशियाई कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने बैंकॉक में ऐतिहासिक कांस्य पदक हासिल करने से पहले दुनिया की नंबर पांच जापानी खिलाड़ी हिना हयाता और चीन की नंबर सात चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था।
ये भी पढ़ें : Zagreb Open : रैंकिंग सीरीज जाग्रेब ओपन में पहलवानों की भागीदारी को मिली मंजूरी
