भारत विश्व की पांचवीं आर्थिक महाशक्ति के साथ ही चौथी सैन्य शक्ति : गणेश जोशी
रुद्रपुर/नैनीताल। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज विश्व की पांचवीं आर्थिक महाशक्ति और विश्व की चौथी सैनिक शक्ति भारत है। जोशी ने कहा कि आज विश्व को खाद्यान्न निर्यात करने वाला और 70 से अधिक देशों को हथियार देने का काम भी आज भारत देश कर रहा है।
उधमसिंह नगर जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रपुर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन 74 सालों में देश ने बहुत तरक्की की है। उन्होंने कहा मेक इन इंडिया का नारा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, उसको साकार करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर निरंतर कार्य कर रही हैं।
आज #गणतंत्र_दिवस के अवसर पर रुद्रपुर भाजपा के जिला कार्यालय में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) January 26, 2023
इस अवसर पर राष्ट्र हित में स्वयं को समर्पित कर देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान निर्माताओं को नमन किया। pic.twitter.com/Wj7ih80UyU
उन्होंने कहा कि सन् 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को हमें सबको मिलकर पूरा करने में आगे आना होगा। इस अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, जिला महामंत्री सतीश गोयल, अमित नारंग सहित कई लोग उपस्थित रहे।
दूसरी ओर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारेाहण करते हुए स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को फूल मालाओं के साथ शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : Uttarakhand : बसंत पंचमी पर तय हुई तिथि, 27 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
