Uttarakhand : बसंत पंचमी पर तय हुई तिथि, 27 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चमोली। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल की सुबह सात बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। गुरुवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टेहरी राजदरबार नरेंद्र नगर में गुरूवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई। 

उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल प्रात सात बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के लिए 12 अप्रैल की तिथि निश्चित हुई है। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित  बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी : कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी में कॉर्बेट नेशनल पार्क और अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम को दिखाया, देखें VIDEO 

संबंधित समाचार