अयोध्या: घर से स्कूल को निकली 10 वीं की छात्रा लापता, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट पुलिस
मिल्कीपुर, अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से स्कूल को निकली एक छात्रा के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी कक्षा 10 की छात्रा थी। बीते 23 जनवरी को वह राजकीय हाई स्कूल कहुआ पढ़ने के लिए घर से सुबह नौ बजे निकली, लेकिन स्कूल नहीं पहुंच पाई। रास्ते से ही किसी के द्वारा अगवा कर लिया गया है।
पीड़ित पिता अपनी 17 वर्षीय बेटी की नात रिश्तेदारों सहित अन्य जगहों पर खोजबीन की, लेकिन उसकी बेटी का कहीं भी अता पता नहीं चल पाया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया की अपहृत छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अपहृत किशोरी की बरामदगी तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, बार एसोसिएश ने किया शोक सभा का आयोजन
