अयोध्या: शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, बार एसोसिएश ने किया शोक सभा का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बीकापुर, अयोध्या अमृत विचार। जिले के बीकापुर में वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर छा गई है। बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को एक शोक सभा का आयोजन किया। अधिवक्ताओं ने शोक प्रस्ताव रखते हुए एक दिन के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार श्रीवास्तव के निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया गया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सजीवन पांडे ने बताया कि बार एसोसिएशन ने एक ऐसे अधिवक्ता को खो दिया गया, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। मंत्री श्रीकांत तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार श्रीवास्तव मूल रूप से बीकापुर तहसील क्षेत्र के किलहना गांव के रहने वाले थे, जो कि पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।

 दिलीप कुमार श्रीवास्तव अपने पीछे अपना पूरा भरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार में पत्नी के अलावा चार संतानें हैं। जिसमें दो पुत्र और दो पुत्रियां शामिल हैं। जिनमें एक पुत्र तथा एक पुत्री अविवाहित है। दिलीप का अंतिम संस्कार नंदीग्राम भरतकुंड में किया गया है।

शोक सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता राम जगत तिवारी , पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता लालमणि पांडेय ,केके मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा , अरुण मिश्र, अम्बिका मिश्र,आलोक सिंह , सबीना सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पूरा बाजार क्षेत्र में दिखाई दिया गिद्ध जैसा पक्षी, बना कौतूहल

संबंधित समाचार